Breaking

LightBlog

Tuesday, August 21, 2018

VIDEO: योगी के मंत्री ने की बकरीद ना मनाने की अपील

राज्य मंत्री मोहसिन रजा ने इस बार ईद-उल-अजहा का त्योहार न मानाने का फैसला लिया है. उनका कहना है कि केरल में इतनी भीषण बाढ़ आई है, ऐसे में हम कैसे कोई खुशी का त्योहार मना सकते हैं. इस लिए मैंने ये फैसला लिया है कि इस बार बखरीद नहीं मनाउंगा और उस पैसे को बाढ़ पीड़ितों के लिए खर्च करूंगा. वहीं ईदगाह के इमाम फिरंगी महली का कहना है कि हर मुसलमान से अपील की जाती है कि वो अपने बखरीद के बजट से 10 फीसदी केरल बाढ़ पीड़ितों के लिए निकाले उस रकम को प्रधानमंत्री राहत कोष के जरिए उन तक भेंजे.

from Latest News उत्तर प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/2nTsH3Z
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

Adbox