Breaking

LightBlog

Tuesday, September 4, 2018

जब शाहरुख खान बने थे माखन चोर

श्री कृष्ण का जन्मोत्सव यानी कि उनका बर्थडे यानी जन्माष्टमी ऐसा मौका जब सबके अंदर के कान्हा एक्टिव हो जाते हैं. इसका नजारा सबसे ज्यादा देखने को मिलता है मुंबई में जहां इस मौके पर दही हांडी आयोजित की जाती है. इस कार्यक्रम में एक ऊंची जगह पर हांजी बांधी जाती है. इसके बाद लोग एक साथ टीम बनाकर एक के ऊपर चढ़कर एक पिरामिड बनाते हैं. इनमें से एक गोविंदा इस पिरामिड पर चढ़कर मटकी फोड़ता है. सुनने में है ना मजेदार. ऐसा ही एक बार अपने किंग खान भी कर चुके हैं. ये वीडियो भले ही पुराना है. लेकिन फिलहाल ये इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है.

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/2LSR3EC

No comments:

Post a Comment

Adbox