उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूलों में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की गलत जन्मतिथि प्रकाशित की गई है. कक्षा 6 में पढ़ाई जाने वाली मंजरी पुस्तक में पूर्व प्रधानमंत्री की जन्मतिथि गलत प्रिंटेड है. अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म 25 दिसंबर को हुआ था, लेकिन मंजरी पुस्तक में दो दिसंबर लिखा है. फिलहाल, प्रदेश के बच्चे पूर्व प्रधानमंत्री की जन्मतिथि गलत ही पढ़ रहे हैं, अभी तक स्कूलों में नई किताबें नहीं मंगवाई गई हैं. जानकारी के मुताबिक, पुस्तक का प्रकाशन आगरा के पायनियर प्रिंटर्स ने किया है. मंजरी पुस्तक की प्रकाशित प्रतियों की संख्या 2 लाख 15 हजार 183 है. यदि सरकारी स्कूलों में संचालित पुस्तक में बड़ी गलती जल्द नहीं सुधारी गई, तो बच्चे अटलजी की गलत जन्मतिथि ही याद रखेंगे.from Latest News उत्तर प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/2QJbl7b
via IFTTT


No comments:
Post a Comment