Breaking

LightBlog

Wednesday, October 31, 2018

VIDEO: कानपुर के कृषि विश्वविद्यालय में सीनियर और जूनियर छात्रों के बीच झड़प, कई घायल

कानपुर के चन्द्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय में सीनियर और जूनियर छात्रों के बीच झड़प हो गया. इसमें आधा दर्जन छात्र घायल हो गए. इसमें घायल छात्र इस घटना के बाद से दहशत में है. पुलिस के अधिकारी कार्रवाई के लिए विश्वविद्यालय के रुख का इंतजार कर रहे हैं.बताया जा रहा है कि विश्वविद्यालय परिसर में बने ठाकुर कर्पूरी छात्रावास मे सेकेन्ड इयर के स्टूडेंट रहते हैं. जबकि सामने ही तिलक छात्रावास में थर्ड इयर के छात्र रहते हैं. कर्पूरी छात्रावास के पास थर्ड इयर के एक छात्र की सेकेन्ड इयर के छात्र से किसी बात को लेकर बहस हो गई. इसके बाद तिलक हॉस्टल के छात्रों ने कर्पूरी हॉस्टल के छात्रों पर हमला बोल दिया. उन्होने हॉस्टल पर पथराव किया और जो छात्र उन्हें बाहर मिल गए उन्हे जमकर पीटा.छात्रों ने कर्पूरी छात्रावास में जमकर तोड़-फोड़ की.

from Latest News उत्तर प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/2Sv3NWs
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

Adbox