Breaking

LightBlog

Sunday, November 25, 2018

VIDEO- धर्म सभा से पहले योगी सरकार ने अयोध्या में ऐसे किये सुरक्षा के इंतजाम

अयोध्या में हो रही VHP की धर्म सभा के लिए उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ़ से सुरक्षा के ख़ास इंतजाम किए गए हैं. अयोध्या में क़ानून-व्यवस्था बनी रही इसके लिए योगी सरकार ने.वहां 70 हज़ार जवानों को तैनात किया गया है जो कि अयोध्या के चप्पे-चप्पे पर नज़र रखेंगे. इनमें PAC की 48 कंपनी, RAF यानी रैपिड एक्शन फ़ोर्स की पाँच कंपनी के साथ ATS के कमांडो भी तैनात किए गए हैं. वहीं पूरे शहर की ड्रोन कैमरों के ज़रिए निगरानी की जा रही है. इसके साथ क़ानून-व्यवस्था को बनाए रखने के लिए एडीशनल DGP और IG स्तर के अधिकारी भी तैनात किए गए हैं. दावा किया जा रहा है कि VHP इस धर्म सभा में दो लाख से भी ज़्यादा लोग शामिल होंगे.

from Latest News उत्तर प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/2BvLGcA
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

Adbox