Breaking

LightBlog

Tuesday, November 6, 2018

VIDEO: जब भीषण आगजनी से थम गई आगरा-दिल्ली हाईवे पर वाहनों की रफ्तार

आगरा-दिल्ली हाईवे पर सोमवार को उस समय वाहनों की रफ्तार थम गई जब रद्दी से भरे ट्रक में अचानक आग लग गई, जिससे हाईवे पर हड़कंप मच गया. आग इतनी भीषण थी कि उसकी लपटों को देखकर लोग भयाक्रांत होकर जहां थे, वहीं रूक गए, जिससे हाईवे पर वाहनों की लंबी कतार लग गई. फिलहाल, सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल की कई गाड़ियों ने घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, तब जाकर हाइवे पर यातायात बहाल हो सका. हादसा थाना कोतवाली वृन्दावन इलाके की जेंत चौकी के सामने एनएच-2 पर हुआ. आगजनी की वजह ट्रक की सीएनजी सर्किट में शॉर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है. आगरा से दिल्ली की ओर जा रही ट्रक आगजनी में पूरी तरह से जलकर खाक हो गया, लेकिन ड्राइवर अपनी जान बचाने में सफल रहा. बताया जाता है कि आगजनी के बाद ट्रक में लगे सीएनजी सर्किट में जबर्दस्त धमाका भी हुआ, जिससे लोग दहशत में आ गए.

from Latest News उत्तर प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/2qy3KMZ
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

Adbox