LightBlog

Wednesday, December 26, 2018

योगी ने सिद्धार्थनगर में मेडिकल कॉलेज सहित 479 करोड़ की योजनाओं का किया शिलान्यास

सिद्धार्थनगर जिले में मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ ने मेडिकल कॉलेज सहित 479 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास किया है. उनके साथ चिकित्सा शिक्षा एवं प्राविधिक शिक्षा मन्त्री आशुतोष टंडन भी मौजूद थे. अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि इस मेडिकल कॉलेज से जिले के साथ-साथ नेपाल के लोगों को भी बेहतर स्वास्थ सुबिधा मिलेगी. उन्होंने कहा कि 15 जनवरी 2019 से मेडिकल कालेज का निर्माण कार्य प्रारम्भ होगा और 2021 में ये मेडिकल कॉलेज शुरू हो जायेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि सिद्धार्थ विश्वविद्यालय को अंतर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालय बनाने के लिए काम कर रहे है. भारत नेपाल के बीच रिश्ते कैसे मजबूत हो इसके लिए केन्द्र सरकार के साथ मिलकर हम काम कर रहे हैं. नेपाल से जोड़ने वाली सड़कों को चौड़ा किया जा रहा है. समाज को बांटने वाले लोकतंत्र से धोखा कर रहे है. मेडिकल कालेज को स्वर्गीय माधव बाबू के नाम से जाना जायेगा.

from Latest News उत्तर प्रदेश News18 हिंदी http://bit.ly/2Tbvq6y
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

Adbox