Breaking

LightBlog

Friday, January 16, 2026

Greater Noida News : 'मेडिकल इमरजेंसी जैसे हालात', ग्रेटर नोएडा की इस सोसाइटी में 12 घंटे से बिजली नहीं, मेंटेनेंस विवाद में काटी लाइट

Greater Noida Power Cut News : दिल्ली से सटी ग्रेटर नोएडा वेस्ट की इरोस संपूर्णम सोसायटी में अफरातफरी का माहौल है. मेंटेनेंस को लेकर चल रहे विवाद ने आज गंभीर रूप ले लिया. कहा जा रहा है कि बिल्डर ने सोसाइटी की बिजली आपूर्ति पूरी तरह बंद कर दी. करीब 12 घंटे से सोसाइटी के सैकड़ों फ्लैट अंधेरे में डूबे हैं. लोगों का जनजीवन बेपटरी हो गया. सोसाइटी अध्यक्ष का कहना है कि बिल्डर लंबे समय से मेंटेनेंस बढ़ाने का दबाव बना रहा था. बार-बार सुविधाएं बंद करने की धमकियां दी जा रही थीं. विरोध करने परे पहले मुख्य बिजली सप्लाई रोकी गई. आज पूरी सोसाइटी की बिजली गुल होने से लोग परेशान हो उठे.

from उत्तर प्रदेश News in Hindi, उत्तर प्रदेश Latest News, उत्तर प्रदेश News https://ift.tt/d5uJQ7I
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

Adbox