Breaking

LightBlog

Monday, January 19, 2026

गाजीपुर के पहाड़पुर कलां में ऐसा हुनर, कोई दूसरा नहीं कर सकता ये काम, ये शख्स मसीहा, Ground Report

Ground Report Ghazipur : गाजीपुर के पहाड़पुर कलां में आज भी बिना बिजली और मशीनों के जूट वॉल हैंगिंग बनाई जाती है. करीब 50 साल पुरानी यह हस्तकला पीढ़ी-दर-पीढ़ी चली आ रही मेहनत का नतीजा है. GI टैग मिलने के बाद इस कला को राष्ट्रीय ही नहीं, अंतरराष्ट्रीय पहचान भी मिली है, जिससे गांव की आजीविका और सम्मान दोनों बढ़े हैं. इसराइल अंसारी ने इस कला को अपने तक सीमित नहीं रखा. उन्होंने पूरे गांव को ये हुनर सिखाया. आज पहाड़पुर कलां के सैकड़ों घरों में यही काम हो रहा है. लोग इनके काम पर शोध कर रहे हैं. इस कला की शुरुआत करीब 50 साल पहले हुई थी.

from उत्तर प्रदेश News in Hindi, उत्तर प्रदेश Latest News, उत्तर प्रदेश News https://ift.tt/HLXvyei
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

Adbox