जौनपुर जिले के जलालपुर, जफरादा में बहने वाली गोमती और सईं नदी में मंगलवार को कुछ युवक नहाने गए थे. इनमें से दो युवक नदी की तेज धारा में बह गए. शेष युवक नदी की गहराई और तेज धारा को देखते हुए तैरकर बाहर निकल गए. नदी की तेज धारा में बहे दो युवकों के डूबने की आशंका है. गोताखोर और पुलिस डूबे युवकों की तलाश में जुटी है. हादसे के बाद दोनों युवकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. देर रात तक पुलिस, गोताखोर और ग्रामीण डूबे युवकों की तलाश करते रहे.from Latest News उत्तर प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/2w9eiFm
via IFTTT


No comments:
Post a Comment