Breaking

LightBlog

Thursday, August 23, 2018

VIDEO: कानपुर में अपाचे सवार लूटेरों ने लूट ली चेन

कानपुर के लुटेरों में पुलिस का कोई खौफ नहीं रह गया है. ताबड़तोड़ हो रही लूट की घटनाओं को रोकने में पुलिस नाकाम हो चुकी है. जूही थाना क्षेत्र के बारा देवी चौराहे से कुछ दूरी पर ई-रिक्शा से घर जा रही दीक्षा भदौरिया की चेन अपाचे सवार लूटेरों ने लूट ली और फरार हो गए. महिला के पिता जीआरपी लखनऊ में सिपाही हैं. लूट की घटनाओं को रोकने में असफल पुलिस ने महिला से जबरन लिखवाना चाहा कि उसकी चेन लूटी नहीं गई बल्कि गिर गई. इससे नाराज होकर महिला थाने के गेट पर आ गई. मीडियाकर्मियों के मौके पर पहुंचने पर पुलिस ने दीक्षा की शिकायत दर्ज की.

from Latest News उत्तर प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/2Lp1yQ0
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

Adbox