Breaking

LightBlog

Tuesday, January 20, 2026

इस एक्ट्रेस ने दी माधुरी दीक्षित को टक्कर, मगर जमकर किया 'फूहड़' गानों पर डांस, खूब तड़पाए जवां दिल

माधुरी दीक्षित को बॉलीवुड को डांसिंग क्वीन के नाम से जाना जाता है. 90 के दशक में दिल, बेटा, दिल तेरा आशिक, साजन, और खलनायक जैसी फिल्मों में उन्होंने अपने अभिनय और डासिंग स्किल का लोहा मनवाया. इन फिल्मों की कामयाबी ने उन्हें बॉलीवुड की नंबर वन हीरोइन बना दिया. हालांकि माधुरी दीक्षित के 'चोली के पीछे' गाने को अश्लील माना गया. खलनायक फिल्म के इस गाने को लेकर जमकर कंट्रोवर्सी हुई थी. माधुरी के स्टारडम को टक्कर श्रीदेवी दे रही थीं. एक और एक्ट्रेस माधुरी के बराबर ही फिल्मों में सक्रिय थी. 1984 में पूर्व मिस इंडिया का खिताब जीता था. सुपरहिट फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी. इस एक्ट्रेस ने 1994-95 के दौरान तीन ऐसे फूहड़ गानों में डांस किया, जिनके बोल आपत्तिजनक थे. ये गाने कौन से थे, फिल्में कौन सी थीं, और वो एक्ट्रेस कौन सी थी, आइये जानते हैं..........

from बॉलीवुड News in Hindi, बॉलीवुड Latest News, बॉलीवुड News https://ift.tt/iUJdKFN

No comments:

Post a Comment

Adbox